Monday, November 3, 2008

Monday, November 03, 2008 - No comments

Bhaskar News Headlines

चुनाव आयोग की सख्ती जारी
कुछ अफसरों पर चुनाव आयोग की गाज गिरने के एक दिन बाद ही रविवार को करौली एडीएम किशनसिंह वर्मा को भी एपीओ कर दिया गया।
धोरों पर लौटी रौनक
पुष्कर पशु मेला शुरू होने से पहले ही यहां की रौनक परवान छूने लगी है। बढ़ी संख्या में पशु एवं पशुपालकों ने डेरे जमा लिए हैं।

कोंपलों ने बढ़ाया दीये का प्रकाश
दीपावली आने के साथ ही खलिहानों में खुशियां छाने लगती हैं। हालांकि पश्चिमी राजस्थान के खलिहानों में सिर्फ काचर, बोर व मतीरा ही नहीं रहे हैं।
ड्यूटी के दौरान मौत पर विशेष पेंशन दी जाए
राजस्थान हाईकोर्ट ने ड्यूटी के दौरान मरने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को परिलाभ के समक्ष पेंशन लाभ देने का आदेश दिया है।

शेयर की खरीद-फरोख्त में लाखों रुपए के नुकसान एक युवक इतना आहत हुआ कि उसने फांसी लगाकर खुदकशी कर ली।
गुजरातियों की 'सैर' पर सवा सेर लपके
हैंडीक्राफ्ट माफियाओं (लपके) की गुजराती सैलानियों पर निगाहें लगी हुई है। उदयपुर की सीमा में प्रवेश करते ही लपके उनके पीछे लग जाते हैं।

असम दहला, कांपा शेखावाटी
असम में हुए धमाकों से राजस्थान का शेखावाटी इलाका भी कांप उठा।

0 comments: